आठनेर। जनपद पंचायत के सभा कक्ष में प्रति मंगलवार लगने वाली जनसुनवाई में आज तहसील से संबंधित आवेदन आए जिस पर तहसीलदार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया और उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण किया
इस संबंध में तहसीलदार श्रीमती कीर्ति डेहरिया ने बताया कि नामांतरण रास्ते आदि के आवेदन आए थे जिन्हें पटवारी को भेजकर तुरंत क्लियर करवा दिया है कुछ आवेदन 181 के है जिनकी ओटीपी हितग्राही खुद देने को तैयार है वह भी एक-दो दिन में क्लियर कर लिए जाएंगे इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि लगातार आपसी बंटवारे एवं अन्य आवेदन आए थे जिन्हें समझाईस देकर उसका निराकरण मौके पर ही कर दिया गया है इस जनसुनवाई में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री आस्था जैन तहसीलदार श्रीमती कीर्ति डेहरिया एवं सभी विभाग प्रमुख इस बैठक में उपस्थित रहे