सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा, 08 अगस्त 2025 —
थाना चांदामेटा पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक विधि उल्लंघनकर्ता बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 5 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी, जिनकी अनुमानित कीमत ₹2,80,000 है, बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता और एसडीओपी परासिया श्री जितेन्द्र सिंह जाट के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। थाना चांदामेटा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 197/2025, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत की जा रही विवेचना के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे।विवेचना के दौरान संकलित सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल ले जाते दिखाई दिया, जिसके आधार पर जानकारी एकत्रित की गई। आज मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध युवक ग्राम रमपुरी जाटाछापर में देखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा, जिनके नाम अविनाश पिता सुरेश धुर्वे (22 वर्ष) निवासी झुरै थाना शिवपुरी, तथा अर्जुन पिता रामदरश कुशवाह (21 वर्ष) निवासी प्रसन्न बिहार कॉलोनी झुरे थाना शिवपुरी हैं।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने साथी सोनू उर्फ मनोज उइके तथा एक विधि उल्लंघनकर्ता बालक के साथ मिलकर चांदामेटा, मोरडोंगरी, पटपड़ा, उमरेठ, न्यूटन, झरे और छिंदवाड़ा में कई मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला।
पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर 5 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद की है।
मुख्य आरोपी –
1. अर्जुन पिता रामदरश कुशवाह (21), निवासी – प्रसन्न बिहार कॉलोनी झुरे
2. अविनाश पिता सुरेश धुर्वे (22), निवासी – झुरे, थाना शिवपुरी
3. एक विधि उल्लंघनकर्ता बालक (नाम गोपनीय)
बरामदगी –
▪️5 मोटरसाइकिल
▪️1 स्कूटी
▪️कुल अनुमानित मूल्य – ₹2,80,000
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वरी पटले के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवेंद्र मसखरे, सउनि रतिराम सिंह, प्रधान आरक्षक भदैय सिंह मरावी, प्रदीप बघेल, सनीलाल भलावी तथा आरक्षक निर्मल रघुवंशी, सोनू साहू, गणेश पहाड़े, लक्ष्मण उईके और विपिन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पुलिस की इस त्वरित एवं सतर्क कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
"सहयोगी जनता – सक्रिय पुलिस – सुरक्षित समाज"