- दमुआ थाना प्रभारी की एक सराहनीय पहल
रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूली बच्चों ने बांधी पुलिसकर्मियों को राखी, थाना भ्रमण कर मिली सुरक्षा की जानकारी
दमुआ। दिनांक 8 अगस्त 2025 — रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दमुआ थाना में एक अनुकरणीय पहल देखने को मिली। स्थानीय आईपीएस स्कूल, दमुआ के विद्यार्थियों ने थाना पहुँचकर वहाँ कार्यरत पुलिसकर्मियों को राखी बाँधी और उनकी सुरक्षा सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को थाने का भ्रमण करवाया गया। उन्हें थाने में होने वाली मुख्य कार्यवाहियों, विभिन्न शाखाओं और पुलिस के दैनिक कार्यकलापों की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही बच्चों को स्वयं की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी समझाई गईं। यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति में क्या करें – जैसे विषयों पर भी सरल व रोचक तरीके से जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों को पुलिस के कार्य से जोड़ने, उनके भीतर सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने और पुलिस व समाज के बीच विश्वास बढ़ाने का कार्य करते हैं।इस सराहनीय पहल की अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों द्वारा भी प्रशंसा की गई।