छिंदवाड़ा। थाना चांदामेटा क्षेत्र में घटी एक सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मृतक विक्की रावतेल (उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, भमोडी) की हत्या से संबंधित है।
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्रीमती निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गु एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) परासिया श्री जितेन्द्र सिंह जाट के निर्देशन में थाना चांदामेटा पुलिस ने गंभीरता से विवेचना कर प्रकरण का खुलासा किया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की शादी 5-6 वर्ष पूर्व नंदनी रावतेल से हुई थी। मृतक शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था, जिसके चलते पत्नी नंदनी मायके में रह रही थी। दिनांक 06 अगस्त 2025 की रात मृतक पत्नी को लेने ससुराल गया, किंतु पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया। इस पर मृतक ने तलाक देने की बात कही। इसी विवाद पर मृतक के साले अंकित रावतेल (26 वर्ष) एवं आशीष रावतेल (23 वर्ष) ने लोहे की रॉड व हाथ-मुक्कों से हमला कर गंभीर चोट पहुँचाई और शव को नाले में फेंक दिया।
अगली सुबह मृतक को गंभीर अवस्था में परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट को मौत का कारण बताया गया। विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उन्हें 16 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड व मृतक का गमछा जब्त किया है।
इस प्रकरण के खुलासे में थाना प्रभारी चांदामेटा निरीक्षक ईश्वरी पटले, चौकी प्रभारी बड़कुही उनि. अक्रजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक भदैय मरावी, प्रआर योगेश शिवहरे, आरक्षक प्रदीप बघेल व अमित कुशराम की सराहनीय भूमिका रही।