– हर्रई के संवाददाता को मिल रही धमकियों पर ध्यानाकर्षण
छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ ने हर्रई निवासी एक निजी न्यूज चैनल के संवाददाता की सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक को अति महत्वपूर्ण पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई वार्ड क्रमांक 13 निवासी श्री रत्नेश डेहरिया (संवाददाता, स्वदेश सेटेलाइट) द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार अस्पताल, ग्राम पंचायत एवं विधानसभा क्षेत्र की कमियों को उजागर करने वाले समाचारों के प्रकाशन के बाद उन्हें झूठी शिकायतों में फँसाने और जान से मारने जैसी धमकियां मिल रही हैं। इस पर कमलनाथ ने पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई कर सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
विदित हो कि कांग्रेस लगातार अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त अनियमितताओं, रेत चोरी व शासकीय भूमि पर कब्जों के विरुद्ध आवाज उठा रही है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रशासनिक तंत्र माफियाओं के इशारों पर काम कर रहा है जिससे अराजकता का माहौल बन गया है।