छिन्दवाड़ा/29 सितंबर 2025/कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस शासकीय प्राथमिक शाला चुरकुढाना़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान शाला में कार्यरत प्रधानपाठक एवं 02 शिक्षक उपस्थित पाये गये । उपस्थिति पंजी के अनुसार कक्षा 01 के कुल विद्यार्थी 03 में से 02, कक्षा 02 के कुल विद्यार्थी 03 में से 02, कक्षा 03 के कुल 6 में से 03, कक्षा 04 के 07 में से 6 एवं कक्षा 05 के 13 में से 12 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये । शिक्षकों को सलाह दी गई कि उनके अभिभावक से मिलकर बच्चों को स्कूल में उपस्थिति देने के लिये प्रयास करें।
उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा सर्वप्रथम कक्षा तीसरी के छात्र अंशुल वासनिक से 5 का पहाड़ा पूछने पर पहाड़ा सही बताया गया । कक्षा चौथी में नीतू चंद्रवंशी द्वारा हिन्दी पाठ का धारा प्रवाह पठन किया गया एवं 09 का पहाड़ा सही-सही सुनाया गया। कक्षा पांचवी की छात्रा स्वर्णिमा सोमकुंवर द्वारा हिन्दी पाठ-9 'रम्मो और कल्लो' सही पढ़कर सुनाया गया एवं गणित में 4 अंकों का जोड़ एवं घटाना किया गया । 3 अंकों का गुणा एवं भाग सही किया गया । छात्र मोहित विश्वकर्मा द्वारा अंग्रेजी का लेसन-1 सहीं पढ़ा गया । सामान्य ज्ञान में छिंदवाड़ा कलेक्टर, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का नाम सही बताया गया। शाला में शिक्षा का स्तर अच्छा पाया गया ।
उप संचालक डॉ.पक्षवार ने किया शासकीय प्राथमिक शाला चुरकुढाना़ व आंगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण
इसके बाद उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र जिसकी संचालिका श्रीमती सीता वासनिक हैं, का निरीक्षण किया गया जिसमें कुल दर्ज 13 बच्चों में से 07 बच्चे उपस्थित पाये गये।

