जुन्नारदेव ----- 100 दिन सेवा के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जुन्नारदेव नगर मुख्यालय से सटी हुई ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला की देवस्थलीय पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में 30 सितंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 सितंबर तक किया जा रहा है। शिविर में सभी प्रकार के ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे, सभी प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क उपचार, दवाईयाँ एवं पैथालॉजी की सभी जाँचें निःशुल्क होंगी। किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, हाइड्रोसिल, हर्निया, गॉल ब्लैडर में स्टोन, बच्चेदानी के ऑपरेशन, पाइल्स के ऑपरेशन एवं सभी प्रकार की सर्जरी को चिन्हित कर निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में 30 सितंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। भाजपा नगर मंडल क्षेत्र की जनता जनार्दन से शिविर का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

