सच कीआंखें न्यूज उमरेठ:- जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगाँव में केन्द्र की कक्षा तीसरी, चौथी एवं कक्षा छटवी से आठवी पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद का आयोजन शा.मा.वि. पटपड़ा में किया गया। शैक्षिक संवाद का आयोजन का शुभारंभ जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगाँव की शिक्षिका श्रीमती किरण शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती की पूजन अर्चन से हुआ। तत्पश्चात सहजकर्ता जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा एवं सह सहजकर्ता विनीता सोनारे एवं मोहन मालवीय द्वारा शैक्षिक संवाद के उदेश्य एवं सिद्धांत से परिचित कराते हुयें शिक्षकों को शैक्षिक संवाद के लाभ बतायें, संवाद की शुरुआत परिचय से हुई। तत्पश्चात *प्रभावी शिक्षण में शिक्षक संदर्शिका (अंग्रेजी) की भूमिका* पर दिये गये बिंदुबार सार्थक चर्चा की गई। वही *माध्यमिक विभाग में पूर्व ज्ञान एवं समूह कार्य* पर चर्चा एवं बेस्ट प्रक्टिस की गई। संवाद के दौरान शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान छिन्दवाड़ा के प्राचार्य महेश कुमार पांडवा, प्रशिक्षण प्रभारी डॉ.रईस खान ने अपनी उपस्थिति देकर शैक्षिक संवाद की सार्थकता का अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए शैक्षिक संवाद की सार्थक गतिविधियों को कक्षा में लागू करने पर बल दिया गया। शैक्षिक संवाद में केन्द्र के 28 प्राथमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक के 23 शिक्षकों ने पूरी तन्मयता से भाग लिया। इस अवसर पर जन शिक्षक एजाज खान के साथ, माध्यमिक शाला पटपड़ा के संस्था प्रमुख बलराम यदुवंशी सहित समस्त स्टाफ ने बैठक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

