अंबाड़ा पंचायत, परसिया
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अंबाड़ा पंचायत में लगभग 25 लाख की लागत से 800 मीटर सीसी सड़क का निर्माण किया जाना है। यह सड़क वार्ड क्रमांक 1, 2 और 3 में बनाई जानी थी, लेकिन ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने जिम्मेदार उपयंत्री की अनुपस्थिति में ही काम शुरू कर दिया और सड़क निर्माण में मुरम, बोल्डर व कच्ची रेत जैसी निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्धारित मानक के अनुसार 8 इंच मोटाई की जगह कहीं 4 इंच तो कहीं 5 इंच सीसी ही बिछाई गई है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर और पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पूर्व में बनी सड़क भी एक वर्ष में ही उखड़ गई थी और गिट्टी बाहर निकल आई थी, जो भ्रष्टाचार की गवाही दे रही है।
गंभीर आरोप यह भी है कि मुख्य मार्ग से पन्नाढाना की ओर बनने वाली सड़क पहले से बनी डामर सड़क पर ही बिना बैश डाले बनाई जा रही है। इसी तरह वार्ड नंबर 1 मस्जिद दफाई क्षेत्र में भी बिना बैश के सड़क का निर्माण किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और पंचायत ने मानक नियमों को दरकिनार कर मनमानी की है। निर्माण कार्य को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस चौकी तक पहुंच गया। शिकायत के बाद सचिव ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है।
ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने तथा सड़क का निर्माण मानक एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पुनः कराने की मांग की है।

