*दुल्हन की तरह सजा प्रसिद्ध माँ हिंगलाज शक्तिपीठ।
*दोपहर एवं रात्रि में दोनों पहर हो रहा विशाल भंडारे का आयोजन।*
*मंदिर परिसर के बाहर ग्राउंड में सज गई दुकाने,लगा मेला, मंदिर में पूजन पाठ के बाद दुकानों से खरीदारी करते नजर आ रहे श्रद्धालु।*
सच की आंखे न्यूज परासिया --- सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसा अम्बाड़ा स्थित *प्रसिद्ध मां हिंगलाज शक्ति पीठ शारदीय नवरात्र में 3201 मनोकामना ज्योति कलशो की लौ से जगमगा रहा है।इसके अलावा समूचे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एवं सुबह व शाम होनेे वाली आरती के साथ ही सारा वातावरण धर्ममय बना हुआ है। इसके अलावा दोपहर एवं रात्रि में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहुंच कर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहें हैं।* गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र शुरू होते ही क्षेत्र में कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाए स्थापित की जाती है एवं माता के जयकारे गूंजने लगते हैं लेकिन मां हिंगलाज मंदिर का दृश्य अलग ही नजर आता है प्रसिद्ध माँ हिंगलाज शक्तिपीठ मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है क्योंकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है जिसकी वजह से माँ हिंगलाज शक्तिपीठ समूचे भारत में प्रसिद्ध है एवं नवरात्र में देश के कोने-कोने से भक्त इस मंदिर में हजारों की संख्या में पहुंचते हैं जिसकी वजह से यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है वर्ष में दो बार पड़ने वाले शारदीय व चैत्र नवरात्र में तो भक्तों की अपार भीड़ हजारों की संख्या में इस मंदिर में देखने को मिलती है जो कि मां हिंगलाज के प्रति श्रद्धा और भक्ति की एक अनोखी मिसाल है। इस तरह का नजारा आसपास के कई जिलों में देखने को नहीं मिलता है। मंदिर की प्रसिद्धि की वजह से देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्तों के आने से जो अपार भीड़ श्रद्धालुओं की पहुंचती है उनकी व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री श्री मां हिंगलाज शक्तिपीठ मंदिर समिति मोहन कॉलरी के द्वारा की जाती है। जो की श्रमिक संगठन व वेकोलि कर्मचारियों के द्वारा बनाई गई है। इस मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश तिवारी, उपाध्यक्ष भगवानदीन यादव, अशोक ठाकर, सचिव नारायणराव सराटकर, सहसचिव विजय कुमार श्रीवास्तव, मदन जघेला, कोषाध्यक्ष रमन साहू, के अलावा सदस्यगण भीमसिंग ठाकुर, राम शिरोमणि, सूरज सिंह परमार, आशीष यादव, अमरनाथ सिंह, मनोज राय, नवीन मोदी, मनीष सेन,आदि है। इसके अलावा मेला स्थल एवं बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर *थाना प्रभारी राकेश बघेल के मार्गदर्शन में अंबाड़ा चौकी प्रभारी संजय सोनवानी सहित अम्बाड़ा पुलिस चौकी का स्टाफ उपस्थित रहता है।

