चौरई। ग्राम हिवरखेड़ी पुलिस चौकी में नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्राम सहित आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चौकी प्रभारी दिलीप सिंह राजपूत ने स्पष्ट किया कि नवरात्रि पर्व पर सभी कार्यक्रमों से लेकर विसर्जन तक शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। यदि कोई व्यक्ति शराब सेवन कर धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा डालेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में चौरई सरपंच संघ अध्यक्ष डॉ. मुकेश वर्मा, उप सरपंच गजेंद्र पटेल, वरिष्ठजन हृदय राम पटेल, बनवारी पटेल, दयाराम वर्मा, नांदिया सरपंच चंचलेश उईके, केवलारी से प्रदीप पटेल, प्रधान आरक्षक रामजी यादव, आरक्षक दीनानाथ यादव, विमल चौहान, सागर चौहान सहित सभी दुर्गा समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे। उपस्थित जनों ने अपने-अपने सुझाव रखे और आपसी सहयोग से शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।

