कलेक्टर सिंह ने ली टीएल बैठक, लंबित शिकायतों पर सख्ती
छिंदवाड़ा, 29 सितम्बर।
कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा (टीएल) बैठक में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने 50 दिनों से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर विशेष ध्यान देने और उनका गुणात्मक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में तीन गंभीर मामलों की समीक्षा की गई। इनमें से एक शिकायत का निराकरण हो चुका है, जबकि शेष दो में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पहला मामला मातृत्व वंदना योजना का था, जिसमें भुगतान रोकने की शिकायत का समाधान किया गया।
दूसरा मामला जननी सुरक्षा एवं प्रसूति सहायता योजना से जुड़ा था। गलत समग्र आईडी दर्ज होने पर कलेक्टर ने एनएचएम ऑपरेटर पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया और संविदा समाप्ति की चेतावनी दी।
तीसरा मामला पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी को टूलकिट न मिलने का था, जिस पर विभाग को तत्काल टूलकिट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि—
आगामी दो दिनों में खाद्यान्न वितरण 95% से अधिक सुनिश्चित हो।
किडनी फेलियर मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग हो और गंभीर रोगियों को एयर एम्बुलेंस से एम्स रेफर किया जाए।
372 आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य एक सप्ताह में पूरा हो।
संबल व भावांतर योजना का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
आदि कर्मयोगी पोर्टल पर सभी हितग्राहियों की एंट्री 2 अक्टूबर तक कराई जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री सी.पी. राय सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
--

