अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बांद्रा ढाना में ग्रामीणों और राहगीरों को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम हिवरखेड़ी से चौरई जाने वाले मार्ग पर सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे राहगीरों को गिरने और चोट लगने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस पानी में गिरने की वजह से लोगों के हाथ-पैर तक फ्रैक्चर हो चुके हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्राम सरपंच अपने घर के सामने भरे पानी को देखकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार मांग की कि पानी की निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था की जाए, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।इसके अलावा, पंचायत भी अक्सर बंद रहती है। सचिव या सहायक सचिव महीनों तक मौजूद नहीं रहते, जिससे ग्रामवासी पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। पंचायत के सामने गंदगी का भी आलम है।ग्रामीणों ने कहा कि इस लापरवाही के खिलाफ शासन-प्रशासन को न्यूज़ के माध्यम से अवगत कराया गया है और मांग की है कि पंचायत की जांच कराई जाए और लापरवाह अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

