चौरई/हिवरखेड़ी।
ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी निवासी स्व. पुनाराम सोनी पुत्र शशि सोनी के मकान पर सोमवार रात्रि लगभग 9:30 बजे आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में पूरा मकान आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया। घटना के समय परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। अचानक बिजली गिरते ही घर में आग लग गई, जिससे परिजन जान बचाकर बाहर निकले।
ग्रामवासियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक घर का समस्त सामान, खाद्य सामग्री, कपड़े, सोना-चांदी सहित अन्य गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। सूचना पर अमरवाड़ा से फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच संघ अध्यक्ष डॉ. मुकेश वर्मा, उपसरपंच गजेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री, नगद सहायता एवं जरूरी सामान उपलब्ध कराया। साथ ही आश्वासन दिया कि शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे

