स्टेप फॉरवर्ड स्कूल की खेल प्रतिभाओं का डंका, कई खिलाड़ियों का चयन डिविजनल स्तर पर
छिंदवाड़ा। स्टेप फॉरवर्ड स्कूल की खेल प्रतिभाओं ने एक बार फिर मेहनत और लगन से विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल की 6 छात्राओं का चयन डिविजनल स्तर के लिए हुआ है। चयनित छात्राओं में डोली साहू, विद्या यदुवंशी, रिद्धिमा सूर्यवंशी, वर्णिका साहू, अनिका खान और मानसी साहू शामिल हैं।
ये सभी खिलाड़ी अंडर-19 और अंडर-14 गर्ल्स टीम में जबलपुर संभाग में होने वाली प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
विशेष उल्लेखनीय है कि एथलेटिक्स (शॉट पुट) में विधिका बरोडे पहले ही डिविजनल स्तर जबलपुर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। वहीं, संस्था के छात्र प्रत्युष सोनी का भी जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
इन उपलब्धियों पर संस्था के डायरेक्टर आशीष गुप्ता, प्राचार्य पामेला वार्ड, जैसलिन जॉर्ज, पीटीआई अंसार अंसारी, कोच कपिल टेकाम सहित समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया और सभी चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
--

