रवानवाड़ा। शनिवार रात 8 बजे से पुलिस ने रवानवाड़ा क्षेत्र में भारी वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तेज रफ्तार (ओवरस्पीड) वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व टीआई कंचन सिंह राजपूत ने किया। पुलिस स्टाफ में हेड कांस्टेबल नितिन और 112 की टीम मौजूद रही।
गांववासियों का कहना है कि ये वाहन तेज रफ्तार से गांव की गलियों से गुजरते हैं, जिससे आए दिन बड़ी दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार WCL प्रबंधन से शिकायत भी की, लेकिन कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया।
पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि ऐसे चेकिंग अभियान नियमित रूप से होते रहें ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इससे पहले भी पुलिस द्वारा झूरी, कित्ती और विष्णुपुरी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया था। वहीं रवानवाड़ा में जगह कम होने के कारण जाम की स्थिति अक्सर बन जाती है, जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

