अखिल भारतीय तेली महासभा में नई नियुक्तियाँ
देवास और बड़वानी के समाजसेवियों को मिला दायित्व, प्रदेशभर में हर्ष की लहर
भोपाल। अखिल भारतीय तेली महासभा निरंतर संगठन विस्तार और समाज की एकता-अखंडता को मजबूत बनाने में जुटी हुई है। 17 माह पूर्व प्रदेश की कमान समाजरत्न श्री राधेश्याम अस्तोलिया को सौंपी गई थी। कम समय में ही उन्होंने प्रदेश के सभी संभागों व जिलों में सक्रिय कार्यकारिणी का गठन किया। इसी क्रम में हाल ही में संगठन ने कई नई नियुक्तियां की हैं।
इनमें बड़वानी के तेली रवि कुमार राठौर को युवा प्रदेश महामंत्री, विजय राठौर को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, योगेश राठौर को जिला उपाध्यक्ष, मुकेश राठौर को जिला महामंत्री तथा देवास के राधेश्याम राठौर को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
इन नियुक्तियों पर प्रदेशभर से बधाइयों का तांता लग गया। समाजजनों ने उनके संघर्षशील व्यक्तित्व और अनुभव की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में महासभा को नई दिशा मिलेगी।
वरिष्ठ समाजसेवियों और पदाधिकारियों में मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त समाजरत्न रवीकरण साहू, वरिष्ठ समाजसेवी गुलाब सिंह गोलहानी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, प्रदेश युवा अध्यक्ष अमित राठौर, महिला अध्यक्ष श्रीमती आरती साहू, कार्यवाहक महिला अध्यक्ष श्रीमती रानी साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीराम साहू एवं सह प्रभारी अमित मुकर साहू ने कहा कि युवा एवं वरिष्ठजनों के समायोजन से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और समाजहित के कार्यों को गति प्राप्त होगी।
इन नियुक्तियों से समाज में उत्साह का माहौल है। बड़ी संख्या में समाजजनों ने शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि नई टीम संगठन को सशक्त बनाते हुए

