छिंदवाड़ा।
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शोध प्रवृत्ति विकसित करने के उद्देश्य से विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान प्रसार, एनसीईआरटी तथा विज्ञान भारतीय (विभा) के संयुक्त तत्वावधान में होगी।
प्रतियोगिता तीन स्तरों – विद्यालय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ स्वरूप की होगी, जिसमें 40 प्रतिशत प्रश्न भारतीय ज्ञान-विज्ञान एवं महापुरुषों के जीवन पर तथा 60 प्रतिशत प्रश्न सामान्य विज्ञान और तार्किक आधार पर आधारित होंगे। इस वर्ष की प्रतियोगिता महान वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित है।
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को 2000 रुपये मासिक भास्कर छात्रवृत्ति, प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों से मिलने तथा वैज्ञानिक संस्थानों के भ्रमण का अवसर मिलेगा।
कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थी (स्टेट बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई) 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन शुल्क 200 रुपये रखा गया है। परीक्षा ओपन बुक पद्धति से मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या डेस्कटॉप पर ऑनलाइन होगी।
जानकारी और पंजीयन के लिए विद्यार्थी जिला समन्वयक डॉ. राजेश शुक्ला से संपर्क कर सकते हैं।

