📰 बोरगांव बाईपास को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
बोरगांव।
बोरगांव बाईपास निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने बोरगांव बाईपास से जुड़ी समस्याओं और इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की।प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को बताया कि बोरगांव कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे यातायात जाम और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बायपास बनने से जहां स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी, वहीं मार्ग पर सुगम यातायात भी सुनिश्चित होगा।
श्री गडकरी ने प्रतिनिधियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि बोरगांव बाईपास संबंधी विषय पर मंत्रालय स्तर पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

