कई बार आवेदन देने के बाद भी टीम नहीं पहुंचती बच्चों का चेकअप करने
प्रतापगढ़/तामिया।
आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। मामला तामिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बालक छात्रावास प्रतापगढ़ का है, जहां अधीक्षक एवं छात्रावास के बच्चों ने तामिया स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अधीक्षक मंजीत पवार ने बताया कि कई बार स्वास्थ्य विभाग को आवेदन देने के बाद भी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने टीम छात्रावास नहीं पहुंची। अब तक केवल एक ही बार जांच टीम आई है। मजबूरी में बच्चों को बीमार पड़ने पर डेलाखारी या निजी डॉक्टरों के पास ले जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि सरकार छात्रावासों में बेहतर सुविधाओं के दावे करती है, लेकिन हकीकत में बच्चों को इलाज तक नसीब नहीं हो रहा। विभाग की यह लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।
अधीक्षक ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें और समय-समय पर छात्रावास में स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
बाइट – मंजीत पवार, अधीक्षक

