छिन्दवाड़ा/02 सितंबर 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के मार्गदर्शन में गत दिवस शाम के समय शहर के संपूर्ण आबकारी दल द्वारा मदिरा दुकानों के आसपास लगातार गश्त की गई, दुकानों के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान कर रहे लोगों को खदेड़ा गया। सर्वप्रथम कंपोजिट मदिरा दुकान खजरी नाका के आसपास मद्यपान कर रहे लोगों को खदेड़ा गया, बस स्टैंड मदिरा दुकान के आसपास से भी मद्यपान कर रहे लोगों को भगाया गया। कंपोजिट मदिरा दुकान दिवांचीपुरा में भी यही कार्यवाही कर, विगत 4-5 दिवसों में मदिरा दुकानों से दूर स्थित मूंगफली और चना बेच रहे ठेलों में मद्यपान करते पाए जाने पर गुमठी और ठेले वालों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। लगातार कंपोजिट मदिरा दुकान परतला, स्टेशन रोड, सब्जी मंडी, मोहन नगर, चंदनगांव में यह कार्यवाहियां की गई है। शहर में अवैध शराब से संबंधित परिवहन पर भी 72 पाव अंग्रेजी और प्लेन मदिरा को आबकारी द्वारा कब्जे में लेकर प्रकरण दर्ज किए गए। किसी भी मदिरा दुकान पर अवैध अहाते नहीं पाए गए। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री कैलाशचंद्र चौहान, श्री गौरव पांडेय, श्री वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, उप निरीक्षक श्री आकाश मेश्राम, सुश्री रुचि बागरी सहित आबकारी का अमला उपस्थित रहा। आगे यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।