चौरई/हिवरखेड़ी।
ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश के पावन पर्व पर स्व. मेहताब पटेल की स्मृति में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में आगरा, इंदौर, विदिशा, भोपाल, महाराष्ट्र, शिवानी एवं आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
दंगल को देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में दंगल प्रेमी उपस्थित रहे। समिति द्वारा शेर दंगल विजेता को ₹15,000 एवं सेमीफाइनल विजेता को ₹5,100 से सम्मानित किया गया। शेर दंगल की कुश्ती आपसी होने के कारण दोनों पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौरई विधायक सुरजीत सिंह चौधरी, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य तीरथ सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य ऋषि पटेल, पूर्व विधायक सुपुत्र विक्रम सिंह चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केवलारी सांभा सरपंच संदीप पटेल, पूर्व सरपंच राजकुमार पटेल, मानेगांव सरपंच चंचलेश उईके, बाहरी बरियारी सरपंच नहरसा पटेल, जनपद सदस्य रीक्खीराम वर्मा, पूर्व जनपद सदस्य संतोष वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह चौधरी , भाजपा नेता शरद खंडेलवाल, भाजपा नेता अतरलाल वर्मा, मेघराज पटेल, लंकेश साहू, हथोड़ा सरपंच संजय वेश्य, हेवरा सरपंच बाल गोविंद, पूर्व सरपंच रामकिशोर धुर्वे, सरपंच संघ अध्यक्ष डॉ. मुकेश वर्मा, उप सरपंच गजेंद्र पटेल पूर्व कुंडा मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दंगल के सफल आयोजन में दंगल माइक संचालक रामकुमार विश्वकर्मा, अखिलेश पटेल, हरिप्रसाद वर्मा, पप्पू वर्मा, निर्णायक मदन उईके व बृजमोहन नामदेव तथा पुलिस चौकी हिवरखेड़ी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।