सिंगोड़ी के समाजसेवी गगन जैन ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान
सिंगोड़ी। रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता। जरूरत की घड़ी में किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इसी कड़ी में सिंगोड़ी के समाजसेवी एवं जिनियम कंस्ट्रक्शन के प्रो. गगन जैन ने परासिया तहसील की एक गर्भवती महिला का जीवन बचाया।
जानकारी के अनुसार, महिला के शरीर में मात्र 2 ग्राम रक्त शेष था और उन्हें तत्काल A+ रक्त की आवश्यकता थी। जैसे ही यह सूचना सिंगोड़ी के समाजसेवी निशंक जैन एवं गगन जैन को मिली, उन्होंने बिना किसी देरी के जिला अस्पताल पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान किया, जिससे महिला की जान बच गई।
समाजसेवी गगन जैन एवं निशंक जैन समाज सेवा और गौ सेवा के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यदि किसी गाय की मृत्यु हो जाती है तो वे नि:शुल्क जेसीबी मशीन उपलब्ध कराकर गड्ढा खुदवाते हैं और विधिपूर्वक गौ माता का अंतिम संस्कार करते हैं।
--

