जुन्नारदेव। पश्चिम छिंदवाड़ा वनमंडल के वन परिक्षेत्र जामई अंतर्गत वनग्राम कालीमाटी में मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के अवसर पर 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे ने वन एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ने पौधों की सुरक्षा का संदेश दिया।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शरद कुरोलिया, अपील समिति सदस्य संजय जैन, जित्तू सूर्यवंशी, एन.सी.सी. अधिकारी मनोज शर्मा, जनप्रतिनिधि एवं नंदलाल सूद विद्यालय जुन्नारदेव के 40 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी जामई एच.एल. कोंदर, दिलीप सोनारे (कार्यवाहक उपवनक्षेत्रपाल), अमीनुउद्दीन खिलजी (परिक्षेत्र सहायक जामई), चन्द्रमोहन मालवी (वनपाल), अनिता आहके, मोहनदास नागवंशी तथा अन्य वनरक्षकों ने किया।

