सच की आंखे न्यूज,उमरेठ। तहसील मुख्यालय उमरेठ में गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी ने आज भोपाल शहर का नाम बदलकर ‘भोजराज’ किए जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को महामहिम राज्यपाल, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ब्लॉक अध्यक्ष वीर प्रसाद परतेती ने कहा कि भोपाल शहर का इतिहास गोंडवाना साम्राज्य से गहराई से जुड़ा हुआ है। यह नगर गोंड राजा भूपाल शाह सल्लाम और रानी कमलावती की विरासत है। भोपाल का बड़ा तालाब, कमलापति रेलवे स्टेशन, गिन्नौरगढ़ का किला, बैरागढ़, फतेहगढ़, चौकीगढ़ तथा भोजपुर क्षेत्र के मंदिर गोंड राजाओं की देन हैं। ऐसे में भोपाल का नाम बदलकर भोजराज करना न केवल ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत है बल्कि गोंडवाना साम्राज्य एवं जनजातीय समाज की संस्कृति और अस्तित्व पर सीधा आघात है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भोपाल का नाम बदलकर भोजराज किया गया तो गोंड समाज महासभा इसका पुरजोर विरोध करेगी और एक विशाल आंदोलन खड़ा करेगी।
उपस्थित – ब्लॉक अध्यक्ष वीर प्रसाद परतेती, किशोर उईके, अरविन्द उईके, ब्लॉक अध्यक्ष लखन धुर्वे, दीवानशाह वाडिवा, मीडिया संगठन तहसील अध्यक्ष अर्जुन मर्रापे, मंदीप आहके, जयस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत शाह धुर्वे, जयस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश उईके सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।