आमगांव के हनुमान मंदिर में विराजे विघ्नहर्ता गणेश
आज मां लाजवंती जागरण ग्रुप आर्केस्ट्रा का होगा भव्य आयोजन
किरनापुर। तहसील मुख्यालय से 3 किमी दूर ग्राम आमगांव स्थित हनुमान मंदिर में सार्वजनिक जय बजरंग गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई।
27 अगस्त, बुधवार को प्रथम पूज्य गणेशजी की प्रतिमा विधिविधान के साथ स्थापित की गई थी। प्रतिदिन सुबह-शाम गजानंद महाराज की आरती हो रही है, वहीं रात्रि में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मटकी फोड़ एवं कुर्सी दौड़ जैसे मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
1 सितम्बर को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
आज, 2 सितम्बर, मंगलवार को मां लाजवंती जागरण ग्रुप आर्केस्ट्रा, लांजी की शानदार प्रस्तुति होगी। वहीं 6 सितम्बर, शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इसमें उपस्थित होकर आशीर्वाद एवं पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष ओमकार पांचे, उपाध्यक्ष अमन सिंह चौहान, सचिव चेतन पांचे, कोषाध्यक्ष राजकुमार मौदेकर सहित डिलेन्द्र सिल्हारे, तपेश अगासे, सतीश चौधरी, सरोज बिसेन, नेतलाल पांचे, संतोष मौदेकर, मुंशी नागफ़ासे, भोजलाल पांचे, घनश्याम पांचे, महेश मातरे, दशरथ खरे, राधेश्याम पांचे, समीर मातरे, विजय मातरे, ज्वालाप्रसाद पांचे, मनीष नागेश्वर, सुजल पांचे, सतीश नागफ़ासे, रमेश मातरे, लोकेश खरे तथा समस्त ग्रामवासी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।