झूरे रोड पर पुलिस का शिकंजा, ओवरस्पीड डंपर और कई वाहनों पर कार्रवाई
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। लगातार आज झूरे रोड पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक डंपर वाहन का ओवरस्पीडिंग पर ₹4200 का चालान काटा गया, वहीं अन्य मोटर वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई का नेतृत्व टीआई कंचन सिंह राजपूत ने किया। यह अभियान एसपी एवं परासिया एसडीओपी के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में रावनवाड़ा थाना का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।पुलिस ने सभी वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने और यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

