छिन्दवाड़ा/27 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा आज जिले के विकासखंड तामिया के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तामिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से वन टू वन चर्चा की एवं त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की। इसके बाद विद्यालय की रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, गणित, भूगोल एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय एवं खेल कूद कक्ष का निरीक्षण किया गया, जो अत्यंत सुंदर, सुसज्जित एवं उत्कृष्ट स्थिति में पाया गया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने प्रसन्नता व्यक्त की।
विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के एक कक्ष में तैयार आदिवासी संग्रहालय का अवलोकन भी जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा किया गया। इस संग्रहालय में आदिवासी समाज के दैनिक जीवन से जुड़ी सामग्रियों एवं गतिविधियों का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा स्वयं अपने हाथों से तैयार कर किया गया है। जैसे खेती के उपकरण, घरों में उपयोग होने वाली विभिन्न सामग्री, आभूषण घरों के मॉडल इस उम्दा एवं शानदार क्रॉफ्ट वर्क को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने विशेष संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टाफ एवं विद्यार्थियों की सराहना की।
निरीक्षण के बाद आयोजित स्टाफ बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने, कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय की दर्ज संख्या बढ़ाने के लिये कैचमेंट एरिया के गांवों एवं माध्यमिक विद्यालयों में जाकर पालकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से संपर्क करने तथा विद्यालय की सभी सुविधाओं से अवगत कराने के लिये विद्यालय का ब्रॉशर तैयार कर वितरण करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जिला व्यावसायिक समन्वयक डॉ.साबिर फारूकी भी उपस्थित थे। उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित कृषि एवं टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेड के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कृषि ट्रेड के विद्यार्थियों द्वारा तैयार नेट हाउस, गृह वाटिका, उद्यान एवं कंपोस्टिंग गड्ढे का अवलोकन किया गया। वहीं टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेड के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा तैयार रेस्टोरेंट रूपी लैब का भी निरीक्षण कर प्रसंन्ना व्यक्त की गई एवं व्यवसायिक प्रशिक्षकों को उत्तम कार्य के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

