सच की आंखें न्यूज़, उमरेठ/
परासिया विधानसभा क्षेत्र के उमरेठ में गंदगी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। गंदगी और दूषित जल से बच्चों में किडनी इंफेक्शन जैसी बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं। बताया जा रहा है कि इस संक्रमण से कई बच्चों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर हालत में उपचाररत हैं। उमरेठ में भी एक मासूम की मौत इस बीमारी के कारण हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद पंचायत प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
नालियों की गंदगी ऊपर तक भर चुकी है और वही दूषित पानी पेयजल स्रोत तक पहुँच रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पंचायत सचिव को लगातार शिकायतें दी जा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मोहल्लों की गलियां और सड़कें गंदगी से अटी पड़ी हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है।
शासन और प्रशासन जहां स्वच्छता अभियान को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है, वहीं उमरेठ पंचायत के सचिव अरुण पवार की लापरवाही से पूरा क्षेत्र संकट में है।
इनका कहना है —
"परासिया क्षेत्र की गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उमरेठ मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।"
अग्रिम कुमार, सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा

