एएनएम ने डॉक्टर के खिलाफ अभद्रता के लगाए आरोप
जुन्नारदेव ----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में सोमवार को एएनएम द्वारा डॉक्टर के खिलाफ अभद्रता के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि डॉक्टर द्वारा लगातार अपमानित शब्दों का प्रयोग करते हुए उनसे बातचीत की गई साथ ही धक्का मुक्की भी की गई है जिसकी शिकायत विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव, पुलिस थाना जुन्नारदेव में की गई है।
एएनएम सीबी खान डॉक्टर अमनदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि मेरी ड्यूटी इंजेक्शन रूम में लगाई गई थी मैं हार्ट की मैरिज हूं और मेरे हाथ कापते है तो मुझसे लिखना नहीं होता है। मैंने डॉक्टर साहब से यही बात कही तो डॉक्टर साहब ने अपशब्दों का प्रयोग किया और मुझसे आप शब्दों का प्रयोग करने लगे और मारने के लिए खड़े हो गए धक्का मुक्की भी की। एएनएम ने इसकी लिखित शिकायत विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव पुलिस थाना जुन्नारदेव एवं सीएम हेल्पलाइन में भी की है उन्होंने अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले और अभद्रता करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है -----
मैं आज मीटिंग के चलते बाहर थी मौका स्थल पर पहुंचकर ही कुछ कहा पाऊंगी।
डॉ सोनम यादव
बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव
इस संबंध में डॉक्टर अमनदीप से बात करने के लिए उन्हें फोन लगाया गया किंतु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया है।