जनसुनवाई में कलेक्टर सूर्यवंशी संवेदनशील, दिव्यांगों व पीड़ित आवेदकों की समस्याओं का हुआ निराकरण
बैतूल, 2 सितंबर 2025।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का समाधान तत्काल ही कराया।
भीमपुर जनपद की ग्राम पंचायत बेला निवासी दिव्यांग सीताराम यादव ने बताया कि विगत वर्ष करंट लगने से उनके दोनों हाथ कट गए हैं, जिससे जीवन-यापन में कठिनाई हो रही है। उनकी व्यथा सुनकर कलेक्टर ने गहरी संवेदनशीलता दिखाई और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसी तरह ग्राम शिरडी के दिव्यांग सदया गायकी को तीन पहिया वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिए।
राजस्व संबंधी समस्याओं पर भी कलेक्टर ने सख्ती दिखाई। जुआड़ी निवासी शिवरति धुर्वे की भूमि नामांतरण प्रकरण पर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम जंबाड़ा निवासी नर्मदा प्रसाद सोनी की भूमि सीमांकन की समस्या पर तहसीलदार आमला को मौके पर जाकर निराकरण करने को कहा।
सारनी निवासी सविता नारे के बीमा प्रकरण, शेषराव सोनारे की लैपटॉप राशि, तथा संतोष रावत की शिकायत पर भी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
जनजातीय महिला गुड्डी कुमरे की शिकायत पर, जिनकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए तहसीलदार बैतूल ग्रामीण को तत्काल कब्जा दिलाने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि शासन की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षत जैन सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
--