जुन्नारदेव ---- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में प्राचार्य डॉ. ए. के. तांडेकर के निर्देशन में 56वां राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण के पश्चात स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों को शासकीय योजनाओं को शिविरों के माध्यम से गांव-गांव तक ले जाये और जन जन तक पहुँचाये। सामाजिक जागरूकता से समाज को नई दिशा प्रदान करें। डॉ संगीता वाशिंगटन द्वारा स्वयंसेवको को जनकल्याण के कार्य एवं महाविद्यालय की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रो. आरडी वाडीवा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यो को जन जन तक पहुंचाने एवं स्वयं का व्यक्तित्व विकास करने की बात कही गई। प्रो. आरके चंदेल द्वारा समाज में जनकल्याण को प्रोत्साहित किया। एन सी सी अधिकारी प्रो. मो आबिद द्वारा पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों के कार्यो को याद करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रदान किया। डॉ. राहुल भारती कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एन एस एस की स्थापना और उद्देश्यों को बताया गया। स्वयंसेवकों में प्रेमलाल टेकाम, अभिषेक सिमेल और जमनालाल उईके द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन प्रो. मनोज मालवीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एस. के. शेंडे, डॉ. गूँजा माहोरे, डॉ. रीना मेश्राम, स्पोर्ट्स अधिकारी नीरज पाल, डॉ. नीलेश वासनिक, लक्ष्मीप्रसाद नागवंशी, विजय मालवीय सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ और बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

