रतलाम संवाददाता
मध्य प्रदेश के कद्दावर ,कर्मठ, जुझारू एवं हर समय केवल और केवल जनता के हित की सोच रखने वाले एवं अपना पूरा जीवन ही क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास में लगाने वाले जननेता स्वर्गीय ठाकुर महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की पुण्यतिथि पर पूरे प्रदेश एवं रतलाम जावरा आदि क्षेत्र में श्रद्धांजलि दी गई । इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से मध्य प्रदेश सरकार के केबिनेट सिंचाई मंत्री श्री तुलसी सिलावट, जावरा मंदसौर लोकसभा सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता, वर्तमान जावरा विधानसभा 222 विधायक डॉ राजेंद्र जी पांडे, मंदसौर पूर्व विधायक यशपाल सिंह जी सिसोदिया, पूर्व विधायक विजय सिंह मालाखेड़ा,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कान सिंह चौहान ,स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालूखेड़ा जी के प्रिय छोटे भाई ठाकुर श्री के के सिंह कालूखेड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी पधारे, और उनके निवास ग्राम कालूखेड़ा पहुंचे । अखिल भारतीय तेली महासभा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष तेली राधेश्याम अस्तोलिया से स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह जी के जीवन वृत्त पर चर्चा करते हुए केबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा कि आदरणीय श्री महेंद्र जी ने पूरा जीवन जनसेवा में समर्पित किया है उनके संरक्षण और मार्गदर्शन में सभी ने राजनीतिक जीवन शुरू किया था । जिसमें हमेशा परम आदरणीय स्वर्गीय माधवराव जी सिंधिया एवं परम सम्माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आशीर्वाद और मार्गदर्शन स्नेह प्रेम अपनापन रहा है । इसलिए आज स्वर्गीय श्री महेंद्र जी की याद में एवं उनको सच्ची श्रंद्धाजलि प्रदान करने के लिए उनके सपने जनता के विकास के लिए कालूखेड़ा में सिंचाई योजना शुरू करने की स्वीकृति जल्दी ही शासन से दिलवाऊंगा और जल्दी ही क्षेत्र में और अन्य सिंचाई योजना शुरू होगी जिससे खेतों को जल भरपूर मात्रा में मिलेगा एवं किसान सुखी समृद्ध एवं खुशहाल होगा। आप भी प्रदेश भर में प्रवास करते है तो देखे किसानों को कहा कहा बांध सिंचाई योजना की आवश्यकता है शासन से मांग रखे एवं मैं आज वचन देता हु की किसानों को खेती के लिए जल की कमी नहीं रहने देंगे खेती को लाभ का धंधा बनाने के संकल्प को पूर्ण करेंगे। सभी ने शोक संवेदना एवं पुष्पांजलि अर्पित की। उनके निवास ग्राम कालूखेड़ा पहुंच के अखिल भारतीय तेली महासभा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष तेली राधेश्याम अस्तोलिया ने शोक संवेदना पुष्पांजलि सहित अर्पित की कहा कि स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह जी के आश्रीवाद से अपनी राजनीतिक जीवन यात्रा की शुरुआत एवं उनके संरक्षण में राजनीति पारी में सफलताएं प्राप्त की और समाजसेवा एवं जनसेवा का मार्ग अपनाकर समाज सेवा की शुरुआत की और जनसेवा का मार्ग चुना उन संस्मरणों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें अखिल भारतीय तेली महासभा की कार्यकारिणी सहित अध्यक्ष तेली राधेश्याम अस्तोलिया ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं उनके राजनीतिक विचार, जनता की सेवा कार्य एवं विकासवादी सोच को नमन करते हुए उनके विचारशैली के नक्शे कदम पर चलने की सभी से अपील की । सम्मिलित हुए हजारों की संख्या मे लोगों ने श्रद्धांजलि देने का जुनून रहा।

