जुन्नारदेव नगर के शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत गुरुवार 18 सितंबर को पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए व्याख्यान माला का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एके टांडेकर के मार्गदर्शन में किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान जन भागीदारी समिति के सदस्य राहुल निरापुरे एवं अनिल पाटिल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में आम, जाम, करंजी, नीम, कनेर सहित अन्य पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण जागरूकता के लिए व्याख्यान माला के अंतर्गत डॉ संगीता वाशिंगटन ने प्रकृति के लिए पौधारोपण की आवश्यकता और वर्तमान में पर्यावरण को संरक्षित रखने की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्राचार्य श्री टांडेकर द्वारा वन एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने की बात कही गई। प्रो आरडी वाडिवा द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा रोपित कर उसे पेड़ बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर आर के चंदेल, एनएसएस महिला इकाई अधिकारी डॉक्टर रश्मि नागवंशी, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद, एनएसएस अधिकारी डॉ राहुल भारती, प्रोफेसर प्रवीण बोबडे, मक्खन खमरिया, प्रणय रावत सहित महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में एनएसएस एनसीसी के कैडेट उपस्थित रहे।

