खुशियों की दास्तां : ‘वॉश ऑन व्हील्स’ ने पूरा किया सफलता का एक साल
छिंदवाड़ा, 26 सितम्बर।
जिले के अनूठे नवाचार ‘स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील्स’ ने सफलता का एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस पहल को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सराहना मिली है और इसे सभी जिलों में लागू करने का निर्णय लिया गया है।
प्रथम वर्षगांठ का आयोजन कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में हुआ। कार्यक्रम में 45 स्वच्छता साथी, ब्लॉक समन्वयक एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री सुधीर कृषक उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह और सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार ने स्वच्छता साथियों को बधाई देते हुए उनके अनुभव सुने और आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
सफलता की कहानियाँ
हर्रई जनपद की श्रीमती अनामिका बेलवंशी ने एक वर्ष में 3 लाख रुपये से अधिक की आय अर्जित कर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारी।
तामिया जनपद की श्रीमती खिमिया सरयाम ने 8 माह में 1 लाख रुपये से अधिक कमाए।
परासिया के आयुष सिंगारे, जुन्नारदेव के शैलेन्द्र सिकरवार और छिंदवाड़ा के बलराम यादव ने भी अपने अनुभव साझा किए।
इस नवाचार का शुभारंभ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने तामिया के ग्राम छिंदी से किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी महिला सम्मेलन के दौरान इस पहल की सराहना की थी, जबकि यूनिसेफ इंडिया ने इस पर डॉक्यूमेंट्री तैयार की है।
--

