मनेश साहु संपादक भोपाल। वार्ड क्रमांक 21, गांधी नगर (हुजूर), भोपाल में दशहरा उत्सव समिति द्वारा विजयादशमी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला, पुरुष एवं बच्चों ने बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व को बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया।
बजरंग दल एवं माँ दुर्गा समिति के नेतृत्व में माँ दुर्गा व काली माँ की झांकियों का भव्य चल समारोह निकाला गया। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने झांकियों का स्वागत कर श्रद्धा भाव प्रकट किया।
समिति अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को मंच पर शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। नवयुवकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी झांकियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया – “हम कभी भी बुराई का साथ नहीं देंगे और सदैव सत्य व सच्चाई के मार्ग पर चलेंगे।”
कार्यक्रम का समापन आनंद, उत्साह और भक्ति भाव के साथ किया गया।
(संवाददाता – चंद खान एवं शिवम बड़ोदिया, सच की आँख न्यूज़, भोपाल)

