परासिया तहसील के उमरेठ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खारापिंडरई के कतिया (काठियावाड़) क्षत्रिय समाज द्वारा बीते 20 वर्षों से नवरात्र एवं दशहरा पर्व के दौरान विशाल रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस परंपरा में समाज के लगभग 50 से 60 घर एकजुट होकर आयोजन करते हैं।
रावण दहन देखने के लिए आसपास के 8 से 10 गांवों से बड़ी संख्या में लोग खारापिंडरई पहुंचते हैं और कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह पहल छोटे से गांव खारापिंडरई में कतिया समाज की एकता और सहयोग की मिसाल पेश करती है। खास बात यह है कि जहां बड़े-बड़े गांवों में ऐसा आयोजन देखने को नहीं मिलता, वहीं खारापिंडरई का यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

