जुन्नारदेव। चौकी अंबाडा पुलिस ने देर रात जुआ खेलते पांच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की, जबकि आठ अन्य पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, चौकी अंबाडा में पदस्थ उपनिरीक्षक संजय सोनवानी हमराह आरक्षक 893 योगेश जंगले एवं आरक्षक 602 अमित सिडाम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ऊड़िया मोहल्ला, ग्राम नजरपुर में महुआ के पेड़ के पास खुले स्थान पर कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए-पैसे की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने गवाह विनीत भारती और अंसार खान को साथ लेकर बताए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, जबकि पांच आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रामसुंदर कायदा, गौतम खरे, रूपेश इंदौरकर, सुखदयाल यादव उर्फ दिक्कू और निहाल ब्रम्हवंशी शामिल हैं।
मौके से कुल ₹3120 नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। वहीं, फरार जुआरियों की पहचान दुर्गेश यादव उर्फ चिकारा, राहुल तिवारी, शकरचंद शीलू, बसंत यादव उर्फ बुल्लू, किशोर कायदा, शेख नय्यूम, मोना यदुवंशी और अजय उर्फ अज्जू गोंड के रूप में हुई है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।