जुन्नारदेव के खिड़कीकनेरी में आयोजित 20 वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुये जनप्रतिनिधिगण
शिविर में पहुंची 300 महिलाओं और बालिकाओं और 309 पुरूषों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण
छिन्दवाड़ा। संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने सीखा है कि सत्ता सिर्फ जनता के सेवा के लिए ही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा और 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाने और जनता को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। सांसद बंटी विवेक साहू का यही संदेश लेकर जुन्नारदेव के खिड़कीकनेरी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे पूर्व विधायक नत्थन शाह ने यह बात शिविर में मौजुद ग्रामीणों से कही। इस दौरान उन्होने सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य की श्रृंखला के तहत आयोजित इस शिविर में आए मरीजों से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की। जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जनसमुदाय को मोदी सरकार द्वारा की जा रही सेवा, सहयोग एवं समर्पण रूपी कार्यों से अवगत कराया। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक नत्थन शाह द्वारा किया गया।
शिविर प्रभारी पंकज शुक्ला ने शिविर में मौजुद ग्रामीणों का बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि “स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव है।“ उनकी इस मंशा को फलीभूत करने सरकार बहुतेरे प्रयत्न कर रही है। इसी क्रम में खिड़कीकनेरी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जगेंद्र अल्डक ने शिविर में लोगों से चर्चा कर उनसे स्वास्थ लाभ लेने की अपील की, वहीं चिकित्सकों से क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में खिड़कीकनेरी के अलावा दूर दराज के गांवों से आए व्यक्तियों ने शिविर में स्वास्थ लाभ लिया।
नगर निगम छिन्दवाड़ा के सभापति चंद्रभान देवरे ने बताया कि शिविर के दौरान जहां 609 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया वहीं इस दौरान मिले 03 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर भी किया गया। 100 दिवसीय सेवा संकल्प और स्वस्थ के तहत आयोजित शिविर में 300 महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। वही 309 पुरुषों और युवाओं का भी चेकअप किया गया।
शिविर में 609 मरीजों का हुआ उपचार
खिड़कीकनेरी में शिविर के दौरान कुल 609 लोगों ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें 300 महिलाओं व बालिकाएं और 309 पुरूषों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। वहीं 03 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा उचित इलाज के लिए रेफर किया गया। इस स्वास्थ्य शिविरों में ईएनटी, नेत्र, मधुमेह, दंत जांच, कैंसर मुख, स्तन, ग्रीवा, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण सेवाएं, एनीमिया का स्तर, टेलीमानस सुविधाएं, टीबी जांच, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नामांकन, आयुष्मान वय वंदना, सिकल सेल कार्ड, आभा आईडी पंजीकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई।
शिविर में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
स्वास्थ्य शिविर के इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अरुण परते, मंडल अध्यक्ष भूषण सूर्यवंशी ,मंडल महामंत्री होरीराम रघुवंशी, राजेश खुसराम, उपाध्यक्ष मुलेश्वरी यदुवंशी, नारायण यदुवंशी, मिडिया प्रभारी रामनाथ यदुवंशी, श्रीमती चम्पा तुमडाम, रेशम पटेल,रामपाल पटले, लखन पटेल,उप सरपंच सोहन धुर्वे, सुरेश साहू, कला पटलन, मारूती, शिवप्रसाद कहार एवं अन्य पदाधिकारी और बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।