दमुआ और जुन्नारदेव के मार्केट में मंगलवार को व्यापारियों और ग्राहकों के बीच पहुंचे सांसद
सांसद ने कहा जीएसटी की दरें कम होने पर पूरा देश “बचत उत्सव“ मना रहा
व्यापारियों और ग्राहकों का सांसद में प्रधानमंत्री की और से किया सम्मान
सच की आंखें न्यूज़ छिन्दवाड़ा। गर्व से कहो हम स्वदेशी है, घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार और स्वदेशी अपनाओं देश बचाओ, यहा स्वदेशी सामान मिलता है, लिखे हुये पोस्टर एवं पर्चे हाथों में लेकर सांसद बंटी विवेक साहू मंगलवार को दमुआ और जुन्नारदेव के मार्केट में व्यापारियों और ग्राहकों के बीच पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से व्यापारियों और ग्राहकों का सम्मान भी किया।
उन्होंने व्यापारियों, ग्राहकों और लोगों को बताया कि जीएसटी के नए रिफॉर्म से देश की तरक्की के नए आयाम स्थापित होंगे। इससे गरीबों, किसानों व आमआदमी को काफी राहत दी गई है। इस नीति को आगे बढ़ाते हुए लगातार सुधार किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का उद्देश्य केवल राजस्व संग्रहण करना नहीं, बल्कि मुख्य उद्देश्य जन कल्याण है। उन्होने यहां व्यापारी बंधुओं और उपभोक्ताओं से चर्चा कर उन्हें जीएसटी की दरों के कटौती से होने वाले फायदे से अवगत कराया। सांसद ने कहा जीएसटी की दरें कम होने पर पूरा देश “बचत उत्सव“ मना रहा है। विदित हो कि शारदेय नवरात्र के इस पावन पर्व पर सांसद श्री साहू नौ दिन तक उपवास करते हुये पैरों में बिना जूते व चप्पल पहने ही मार्केटों में घुम कर लोगों से मुलाकात कर रहे है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कोयलांचल क्षेत्र दमुआ के मुख्य मार्केट में मंगलवार को व्यापारियों और ग्राहकों के बीच पहुंचकर संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्ग की तरक्की और खुशहाली के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जीएसटी का नया स्लैब लागू कर देशवासियों को बड़ी राहत दी है। जीएसटी की दरें कम होने पर पूरा देश “बचत उत्सव“ मना रहा है। संपर्क और संवाद के दौरान उन्हें जी एस टी की दरें कम होने के फायदे गिनाए। जीएसटी रिफार्म से हर तबके हर वर्ग को फायदा मिलेगा। रोजमर्रा का समान सस्ता हुआ है। जीएसटी रिफार्म से 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा।
सांसद ने दुकानों में लगाए पर्चे और पोस्टर
इस दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने दमुआ और जुन्नारदेव के मार्केट में दुकानदारों और व्यापारियों को गर्व से कहो हम स्वदेशी है, घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार और स्वदेशी अपनाओं देश बचाओ, यहा स्वदेशी सामान मिलता है, लिखे हुये पोस्टर एवं पर्चे दिये और अपने हाथों से दुकानों में भी लगाये। उन्होंने लोगों को बताया कि जीएसटी कम होने का सीधा फायदा आमजन को होगा। देशवासियों के हितों की रक्षा करते हुए नेक्स्ट जेन जीएसटी की अनुपम सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि इसका लक्ष्य कर प्रणाली को सरल बनाना, वस्तुओं और सेवाओं को सस्ता करना, उपभोग बढ़ाना है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब टैक्स के स्लेब कम किए गये है। जब जीएसटी लागू हुआ था जब 28 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और 5 प्रतिशत जो चार स्लेब थे, उनको कम कर दिया गया है। 12 प्रतिशत जीएसटी वाली बहुत सारी चीजें 5 प्रतिशत जीएसटी में आ गई है, 5 प्रतिशत जीएसटी वाली बहुत सारी चीजें शून्य प्रतिशत जीएसटी में गई है, 28 प्रतिशत जीएसटी वाली चीजें 18 प्रतिशत जीएसटी में आ गई हैं।
दमुआ में संपर्क एवं संवाद के अवसर पर यह रहे उपस्थित
दमुआ में संपर्क एवं संवाद के अवसर पर पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती किरण खातरकर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष योगेश साहू, मंडल अध्यक्ष सोनू पाटिल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोनू साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी, विश्वेंद्र सिंह बैस, नगर महामंत्री दीनू साहू, श्रीमती वंदना दवंडे, मंडल उपाध्यक्ष मन्नालाल गौतम, दिनेश पवार, पूर्व उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, रूपेश मानेराव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी बंधु, उपभोक्ता जन उपस्थित रहे।
जुन्नारदेव में संपर्क एवं संवाद के अवसर पर यह रहे उपस्थित
जुन्नारदेव में संपर्क एवं संवाद के अवसर पर पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, ज़िला उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, श्रीमती स्मृति यादव, जनपद उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी, कुमरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया कुमरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु शर्मा, नवजीत मोनू जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरदीप राय, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी, विश्वेंद्र सिंह बैस, पार्षद संजय जैन, शरद कुरोलिया, श्रीमती सीमा चौरसिया, श्रीमती दीप्ति साहू, देवेंद्र, श्रीमती उर्मिला आम्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी बंधु और उपभोक्ता गण उपस्थित थे।

