✅ गांधी जयंती व दशहरा पर दातला ग्राम में मसाला लघु उद्योग का शुभारंभ
✅ स्व सहायता समूह को मिली मसाला मशीन, महिलाओं को मिलेगा रोजगार
जामई/। 2 अक्टूबर गांधी जयंती और दशहरा के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत दातला में मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रेणु स्व सहायता समूह द्वारा मसाले व्यवसाय हेतु लघु उद्योग का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन आदरणीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार तथा जिला परियोजना प्रबंधक रेखा अहिरवार मैडम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन कन्हान क्षेत्र विकास समिति (कन्हान बचाओ मंच) के अध्यक्ष श्री बंटी साहू द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री बंटी साहू एवं भाजपा नगर मंडल कोषाध्यक्ष श्री मनीष बंटी साहू ने उपस्थित महिलाओं को मिर्च मसाला मशीन का वितरण किया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से विकासखंड प्रबंधक मनोज पटेल, फिरोज दीवान सहित स्व सहायता समूह की सदस्याएँ — रानी मरकाम, नीलम कुलदीप, दीपिका धुर्वे, कमला दीदी, जयश्री नामदेव, रीता धुर्वे, संत्री मरकाम, रेनुका यादव, ज्योति धुर्वे, गायत्री मरकाम, विद्या रगड़े एवं श्रेया जय उपस्थित रहीं।
समारोह में कन्हान क्षेत्र विकास समिति के सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता नितेश सिंह राजपूत, जितेंद्र सूर्यवंशी, अमित साहू, पंकज पटवा, अनिल पाटिल, मनीष सशंकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौजूद रहे।

