हिरदागढ़ (जुन्नारदेव)। ग्राम पंचायत हिरदागढ़ रोड पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना में समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, संतोष यदुवंशी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन लगाया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि एम्बुलेंस करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची।
लंबे इंतजार के बाद भी मदद न मिलने पर उनकी हालत और बिगड़ती गई। बताया जाता है कि शनिवार सुबह जब वह इलाज के लिए जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समय पर एम्बुलेंस पहुंच जाती तो शायद उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि 108 सेवा की लापरवाही की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप हिरदागढ़ रोड पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की।