भोपाल/14 अक्टूबर 2025, मंगलवार —
वार्ड क्रमांक 1 गांधीनगर के अर्जुन वार्ड में आज नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने पूरे वार्ड में सफाई कार्य कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
अभियान के दौरान नगर निगम कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि जनजागरूकता का एक आंदोलन है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने घर और आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखें ताकि बीमारियों से बचाव हो सके।
इस मौके पर लोगों को यह संदेश भी दिया गया कि “सफाई रहेगी तो सेहत रहेगी” — स्वच्छ परिवेश से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।