बोरगांव। छठ पूजा समिति के तत्वावधान में सोमवार को श्रद्धा और आस्था के साथ छठ महापर्व मनाया गया। व्रतधारिणी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर नगर की सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की।
तीन दिवसीय व्रत के अंतिम दिन घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। महिलाएं कलश और फल-सामग्री से सजे बांस के टोकरे लेकर छठी मैया की आराधना में लीन रहीं। पूरे नगर का वातावरण भक्ति और आस्था से सराबोर रहा।
छठ पूजा समिति के सदस्यों ने व्यवस्था संभालते हुए श्रद्धालुओं को पूजन हेतु सहयोग प्रदान किया। व्रतधारियों ने संध्या अर्घ्य के साथ पर्व का समापन करते हुए उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी की।

