छिंदवाड़ा, 27 अक्तूबर 2025 — थाना देहात पुलिस ने गांगीवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में गैस कटर से काटकर डकैती डालने की साजिश रचने वाले आठ नकाबपोश बदमाशों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से गैस सिलेंडर कटर, तलवार, चाकू, लोहे की राडें, नकाब तथा तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई। पकड़े गए अपराधियों में दो वयस्क और चार नाबालिक भी शामिल हैं; चार नाबालिकों के विरुद्ध बाल विधि के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 26.10.2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देहात निरी. विजय राव माहोरे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मयंक कोठारी के खाली प्लॉटिंग एरिया में छापेमारी की गई। मौके पर तीन मोटरसाइकिल खड़ी और 8-9 लोग एकत्र थे, जिनके पास गैस कटर व अन्य हथियार थे। आरोपियों की योजना के अनुसार रात लगभग 12-1 बजे के बीच एटीएम कटा कर लूट की जानी थी तथा किसी के भी विरोध पर उनसे निबटने की धमकी दी जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-पता (जैसा पुलिस रिकार्ड):
(1) तपिश, पिता राहुल बागडे, उम्र 22, हरिजन कालोनी, जरीपटका, नागपुर (2) आकाश, पिता अजय डागोरिया, उम्र 33, इन्दौरा, नागपुर (3) अनुज, पिता राजेश नामदेव, उम्र 23, फ्रेंड्स कॉलोनी, राजरी — तथा अंशुल, पिता रुपचंद उड़के, उम्र 18, कृष्णा नगर, थाना देहात, छिंदवाड़ा और चार नाबालिक। सभी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है (प्रकरण क्र. 196/25—धारा 310(4), 310(5) BNS एवं 25 आर्म्स एक्ट दर्ज)।
जप्तशुदा सामान की कुल कीमत लगभग ₹1,30,000 आंकी गई है; जिनमें तीन मोटरसाइकिल (MH-31-DL-4766, MP-28-ZH-2820 तथा एक काली स्प्लेंडर), एक गैस सिलेंडर कटर, तलवार, चाकू, पेचकस व लोहे की राडें शामिल हैं।
पुलिस टीम में निरी. विजय राव माहोरे, उपनि., महेश अहिरवार, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, प्र. आर. मंगलसिंह, जुगल, टीकाराम, आरक्षक सौरभ बघेल, सूरज चौहान, शेरसिंह, बृजेश पाल, धीरेन्द्र, झनक और सीताराम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाना/हेल्पलाइन पर दें; सक्रिय सहयोग से ही अपराध नकेल में आएगा।

