जुन्नारदेव/खैरवानी। ग्राम पंचायत खैरवानी की आंगनवाड़ी के पास बड़ा गड्ढा बना हुआ है, जिससे छोटे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। आंगनवाड़ी में रोजाना बच्चे पढ़ने आते हैं, लेकिन भवन के ठीक पास यह गहरा गड्ढा हादसे को न्योता दे रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ही समय पहले पंचायत द्वारा रिपेयरिंग के नाम पर ₹50,000 का खर्च दिखाया गया था, बावजूद इसके काम अधूरा छोड़ दिया गया। सोशल मीडिया और अखबारों में खबरें आने के बाद मात्र पुताई कर खानापूर्ति कर दी गई।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पंचायत की यह गंभीर लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है, फिर भी अधिकारी मौन हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से पंचायत में इस तरह की अनियमितताएं जारी हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर गड्ढे को भरवाने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।

