विसर्जन स्थल व मोक्ष धाम तक पहुंचना बना चुनौती
पंचायत की लापरवाही से कच्ची सड़क बनी दलदल, श्रद्धालु हुए परेशान
छिंदवाड़ा। ग्राम पंचायत खैरवानी से गंगाबाई नदी तक जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हालत में है। सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है। इन रास्तों से होकर ही ग्रामीण देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन करने जाते हैं, लेकिन कीचड़ और दलदल में वाहन फंसने से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर और जीपें कीचड़ में फंसी हैं, और श्रद्धालु पैदल ही पानी और मिट्टी में उतरकर प्रतिमा विसर्जन स्थल तक पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसी रास्ते से मोक्ष धाम (श्मशान घाट) तक भी जाया जाता है, जहां अंतिम संस्कार के लिए पहुंचना भी बेहद मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासियों ने पंचायत और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत की जाए ताकि श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और वाहन चालकों को राहत मिल सके। बरसात के बाद से यह सड़क और भी बदतर हो गई है, लेकिन अब तक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं आया है।
ग्रामीणों की अपील:
> “हम हर साल देवी-देवता की मूर्तियों का विसर्जन गंगाबाई नदी में करते हैं, पर इस बार सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि लोग जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं। प्रशासन ध्यान दे।”
📍

