नवागत कलेक्टर श्री हरेन्द्र नारायन ने पदभार संभाला
छिन्दवाड़ा/03 अक्टूबर 2025/ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी श्री हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छिंदवाड़ा के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नवागत कलेक्टर श्री नारायन ने निवर्तमान कलेक्टर एवं 2010 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह से कलेक्टर के पद का प्रभार प्राप्त किया ।
इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में निवर्तमान कलेक्टर श्री सिंह के साथ ही, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी व श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल व श्री आर.के.मेहरा, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, उप संचालक जनसंपर्क श्रीमती नीलू सोनी, जिला कोषालय अधिकारी श्री गौरीश बारमाटे सहित विभिन्न विभागों एवं कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नवागत कलेक्टर का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि नवागत कलेक्टर श्री हरेन्द्र नारायन इसके पहले आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल तथा अपर प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ थे। राज्य शासन ने हाल ही में 30 सितंबर को आदेश जारी कर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे निवर्तमान कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की पदस्थापना अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पद पर की है। इसी आदेश के परिपालन में नवागत कलेक्टर श्री नारायन ने शुक्रवार 03 अक्टूबर 2025 को कार्यभार ग्रहण किया है।

