एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के साथ ली परिचयात्मक बैठक
सच की आंखें न्यूज़ छिन्दवाड़ा/ जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज नवागत कलेक्टर श्री हरेन्द्र नारायन ने कार्यभार संभालने के उपरांत राजस्व अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
नवागत कलेक्टर श्री नारायन ने बैठक में सबसे पहले सभी राजस्व अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जिले की प्राथमिकताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण, पारदर्शिता एवं राजस्व के सभी प्रकरणों में समय-सीमा में कार्यवाही प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनने एवं उनके समाधान की आवश्यकता पर बल दिया और सभी राजस्व अधिकारियों को सतर्कता से कार्य करने की हिदायत दी।
बैठक में उन्होंने विशेष रूप से आरसीएमएस मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर चर्चा की । राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन एवं सीपीग्राम की लंबित शिकायतों पर भी विस्तार से चर्चा की। नवागत कलेक्टर श्री नारायन के कार्यभार के प्रथम दिन आयोजित इस बैठक में राजस्व अधिकारियों ने भी जिले की कार्यप्रणाली और प्राथमिकताओं के संबंध में अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किए।

