मनेश साहु
छिंदवाड़ा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार आज रविवार को स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने उमरेठ एवं पत्पड़ा में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की।
टीम ने बिना लाइसेंस और बिना चिकित्सकीय डिग्री के इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर छापा मारा।
पत्पड़ा में झोलाछाप डॉक्टर पलास विश्वास के घर पर संचालित क्लीनिक तथा उमरेठ में झोलाछाप डॉक्टर संतोष पवार के नेहरू चौक, पंचायत भवन के सामने स्थित क्लीनिक पर जांच की गई। दोनों क्लीनिकों को सील कर वहां से मिली सभी दवाइयों को जब्त कर लिया गया।
कार्रवाई के दौरान बीएमओ डॉ. अंकित सेहलम, तहसीलदार राम सूर्यवंशी, बीपीएम अनूप साहू, बीईई रजनीश साहू, अमित उरेहा, रेवालाल सल्लाम, सेक्टर सुपरवाइजर झोम्पी साहू, बाबूलाल अकोडिया, एएनएम आशा सुतारपुर, सीएचओ आशा कार्यकर्ता ग्राम केरवार सहित टीम के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
टीम ने बताया कि उमरेठ एवं पत्पड़ा में बिना लाइसेंस के चल रहे इन अवैध क्लीनिकों को बीएमओ और तहसीलदार के नेतृत्व में सील किया गया।
यह पूरी कार्रवाई सीएमएचओ छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार की गई है।
👉 जिलेभर में ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

